सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- इटवा। कठेला समय माता पुलिस और साइबर सेल टीम की सक्रियता से ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुए सौरहवा ग्रांट गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह के खाते से निकली पूरी धनराशि 12900 रुपये वापस हो गई। शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि किसी व्यक्ति ने उनके खाते से धोखाधड़ी कर रकम उड़ा लिया है। शिकायत मिलते ही थाना कठेला समय माता और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मामले को प्राथमिकता दी। तकनीकी जांच और बैंकिंग समन्वय के बाद शुक्रवार को पुलिस टीम पीड़ित की पूरी रकम रिकवर कराने में सफल रही। धनराशि लौटाने में शामिल पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल अतुल चौबे, कांस्टेबल विशाल तिवारी, महिला आरक्षी ज्योति पाण्डेय शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...