वाराणसी, दिसम्बर 9 -- कछवांरोड (वाराणसी)। गौर गांव (मिर्जामुराद) स्थित किसान इंटरमीडिएट कालेज में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय और सार्थक प्रयास वेलफेयर सोसाइटी से जुड़ी रेनू ने कहा कि सरकार बेटियों के सम्मान में कई सुविधाएं शुरू कर रही है। छात्राओं से अपील की गई कि वे समाज के दुश्मनों का डटकर सामना करें। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. शिवराज मिश्रा, शिक्षक विमल सिंह, प्रवक्ता सुरेन्द्र तिवारी, संजीव सिंह गौतम, उमाशंकर, अखिलेश सिंह, एसएसआई अजय तिवारी और एसआई अविनाश सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...