किशनगंज, फरवरी 28 -- पोठिया। गुरुवार को जवाहर नवोदय विद्यालय मोतीहारा किशनगंज में पुलिस सप्ताह के अवसर पर साइबर सिक्योरिटी एवेरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को साइबर से हो रही ठगी से बचाव हेतु जागरूग किया गया। इस दौरान अर्राबाड़ी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बच्चों को इन दिनों साइबर से हो रही ठगी से बचाव के उपाय तथा ऐसी स्थिति में तुरन्त पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने की सलाह दी। श्री कुणाल ने छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि आप के मोबइल में जब भी लॉटरी लगने,आधार कार्ड, एटीएम नम्बर,मांगे तो कभी भी ऐसी गलती न करें वैसे जालसाजों के चिकनी चुपड़ी बातों में न फंसे हो सके तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...