एटा, नवम्बर 13 -- गुरुवार को सकीट पुलिस ने लोगों को साइबर अपराध से बचाव करने से संबंधित जागरुकता अभियान चलाया। पुलिस ने यह अभियान ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों के को देखते हुए चलाया, जिससे लोग इसका शिकार होने से बच सके। इस दौरान पुलिस कर्मियों की टीम ने कस्बा के पीपल अड्डा पर लोगों को बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक, ओटीपी या कोल पर अपनी निजी जानकारी, बैंक एकाउंट, एटीएम पिन या पासवर्ड की जानकारी साझा न करे। अगर कोई भी व्यक्ति ऑन लाइन ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराए। साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते है। इस लिए किसी भी ऑफर या लकी ड्रा जैसे लुभावने संदेशों का भरोसा न करें। पुलिस टीम ने पैंफलेट बांटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...