शामली, दिसम्बर 31 -- साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है। काधला निवासी एक युवक के एचडीएफसी बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा नेट बैंकिंग के जरिए आठ लाख रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर धनराशि वापस दिलाने और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कांधला के नई बस्ती निवासी अमीश-उर-रहमान पुत्र अतीक उर रहमान ने साईबर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक की बुढ़ाना रोड स्थित शाखा में खाता है। गत 26 दिसंबर को उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति ने नेट बैंकिंग के माध्यम से आठ लाख रुपये की धनराशि निकाल ली। खाते से रुपये निकलने की जानकारी होने पर उसे साइबर फ्रॉड का पता चला। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी से जांच कर ठगी की गई रकम वापस दिलाने तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ...