औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक का बिजली बिल पूर्णतः निःशुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से उपलब्ध कराया जा रहा है। सौर उर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी लागू है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को सोलर उर्जा अधिष्ठापन पर सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। विद्युत विभाग ने बताया कि आए दिन उपभोक्ता बिजली से जुड़ी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। लोगों को जागरूक करने और इससे बचाने के लिए गुरुवार से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता मो. मोख्तार आलम ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य आ...