मुरादाबाद, दिसम्बर 5 -- मुरादाबाद। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो युवकों को नया मुरादाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एक की पहचान मैनाठेर के गांव बहेड़ा खिजरपुर निवासी जाहिद हुसैन और दूसरे की पहचान पाकबड़ा के ख्वाजा कालोनी निवासी औरंगजेब के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम दोनों एटीएम से पैसे निकालने जा रहे थे तभी पुलिस ने दबोच लिया। दोनों आरोपी साइबर ठगी के लिए लोगों के खाते खुलवा कर उसमें ठगी के पैसे डलवाते हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि साइबर ठगी गिरोह के दो युवकों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...