फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- फर्रुखाबाद। साइबर क्राइम पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने में दो युवकोंं को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कस्बा राजेपुर निवासी सनी कुशवाहा और महेशपुर निवासी कुश राठौर को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने मोबाइल से एक एप पर फर्जी आईडी बनाकर उस आईडी पर प्राप्त होने वाली लोगों की ट्रांसपोर्ट के लिए आनलाइन बुकिंग की इन्क्वारी कर उनसे संपर्क कर व्हाटसएप और चैट के जरिए परचूनी व घरेलू सामान को सस्ते दामों पर बेचने का प्रलोभन देकर इच्छुक लोगो से एडवांस के नाम पर धोखाधड़ी करने के बाद नंबर ब्लाक कर देते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...