रुद्रपुर, अगस्त 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। साइबर ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के सात सदस्य पहले ही जेल में बंद हैं। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है। आरोपी पर कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति के खाते से 55 हजार रुपये उड़ा लिए थे। जानकारी के मुताबिक, 19 मई 2025 को हरबंस लाल पुत्र भोगीराम हाल निवासी शांति कॉलोनी ने अपने खाते से 54,999 रुपये निकाले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर रकम उड़ाई। मामले में पुलिस ने पहले ही अजय सैनी, मनोज सैनी, पुष्पेन्द्र, सत्यपाल, विशुराज, रितिक और शेरू चौहान को गिरफ्तार कर चुकी है। उनके कब्जे से मोबाइल फोन, एटीए...