समस्तीपुर, मई 3 -- समस्तीपुर, निप्र। दलसिंहसराय के मथुरापुर वार्ड 7 निवासी रामशंकर चौधरी के पुत्र दयाराम चौघरी के खाते से 25 हजार रुपये के गबन मामले में साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूरी राशि बरामद कर पीड़ित को लौटा दी। इस संबंध में साइबर डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि 20 फरवरी 2022 को दयाराम चौघरी ने एनसीआरपी पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के तहत उन्होंने बताया था कि उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 25 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाने ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए विधि-सम्मत कारवाई की। साइबर पुलिस की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच शुरू की। जांच के क्रम में बैंक ट्रांजेक्शन की निगरानी करते हुए गबन की गई राशि को ट्रेस किया गया और बैंकिंग प्रक्रियाओं ...