बदायूं, सितम्बर 24 -- इस्लामनगर पुलिस ने साइबर ठगी के मामलों में 21 पीड़ितों से हुई 4,28,250 रुपये की रकम पूरी तरह रिकवर कराकर बैंक खातों में लौट वाई है। पीड़ितों ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल और टोल-फ्री नंबर 1930 पर अपनी शिकायते दर्ज कराई थीं। इसके बाद पुलिस ने रकम को होल्ड कराया गया। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के अलग अलग गांव के रहने वाले लोगों ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल व हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने सभी शिकायतकर्ताओं की रकम को होल्ड कर रकम वापस कराई। साथ ही पीड़ितों को फोन और थाने बुलाकर धनराशि लौटने की सूचना दी गई। पैसे वापस मिलने वालों में मुन्नी देवी को 33,200 रुपये, राज कुमार मौर्य को 55,800 रुपये, इसरत को 10,300 रुपये, उमराय को 6,000 रुपये, किशनपाल को 9, 400 रुपये, सुरेश को 17,000 रुपये, जगवती...