सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- इटवा। साइबर अपराध के खिलाफ समय पर की गई कार्रवाई ने एक बार फिर पीड़ित को राहत दी। इटवा थाना क्षेत्र के दुफेड़िया निवासी अब्दुल रहीम ने थाना इटवा और एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 अक्टूबर को अज्ञात फ्राड एप के जरिए उनसे 20 हजार रुपये की ठगी कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक इटवा रविन्द्र सिंह ने बताया कि थाना इटवा की साइबर सेल व जनपदीय साइबर सेल और संबंधित बैंक से समन्वय किया गया। लगातार फॉलोअप और तकनीकी जांच के बाद शनिवार को पीड़ित की पूरी रकम वापस करा दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...