मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी, निसं। मोतिहारी साइबर पुलिस साइबर ठगों पर लगातार निगरानी रख रही है। इसके साथ ही साइबर ठगी किए गए मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ रुपए भी रिफंड करा रही है। इस कड़ी में गुरुवार को साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी का 1,76,500 रुपए रिफंड कराया है। रिफंड की राशि साइबर ठगी के शिकार रक्सौल थाना क्षेत्र के असलम आलम को दिया गया है। इसकी जानकारी साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने दी। उन्होंने बताया कि असलम आलम से साइबर फ्रॉडों ने 1,76,500 रुपए की साइबर ठगी कर ली थी। मामले में आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या 141/25 दर्ज की गई थी। उक्त मामले में ठगी किया गया रुपए वापस कराया गया है। ठगी का रुपए रिफंड होने पर असलम आलम ने साइबर पुलिस को धन्यवाद दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...