कन्नौज, अप्रैल 28 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। साइबर सेल टीम और कोतवाली पुलिस के अथक प्रयासों से नौ लोगों का विभिन्न माध्यमों से साइबर ठगों द्वारा की गई ठगी की तकरीबन 3:50 लाख रुपये की रकम पुलिस ने वापस कराई है। पुलिस की इस सफलता के लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है। साइबर सेल व कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस टीम ने साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को धनराशि वापस कराने में सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मोहम्मद आरिफ हुसैन निवासी रसूलपुर को 90 हजार रुपये, रिटायर्ड सूबेदार बलवीर सिंह निवासी राम कृष्णनगर (गुरसहायगंज) को 80665 रुपये, रेखा देवी निवासी गुरसहायगंज को 50 हजार रुपये, फौजी पवन कुमार निवासी फतेहपुर जसोदा को 40691 रुपये, आरती कुशवाहा निवासी फतेहपुर थाना को 25 हजार रुपये, मोहम्मद आफताब आलम निवासी मोहल्ला गाँधीन...