जौनपुर, अक्टूबर 10 -- मुगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय पुलिस ने साइबर फ्रॉड के शिकार एक व्यक्ति के खाते में दो लाख 90 हजार रुपये वापस कराए हैं। स्थानीय साईबर सेल मुगराबादशाहपुर की टीम ने यह कार्यवाही की। पीड़ित रमाकांत प्रजापति पुत्र प्रह्लाद प्रजापति निवासी सतहरिया के साथ आठ जुलाई 2025 को साईबर ठगी की घटना हुई थी। अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल के माध्यम से ठगी करते हुए लगभग तीन लाख रुपये हड़प लिए गए थे। पीड़ित ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना थाना मुगराबादशाहपुर पुलिस को दी और साईबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2.90 लाख रुपये होल्ड करवाए और जांच के उपरांत उक्त धनराशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...