मुरादाबाद, जनवरी 31 -- साइबर थाना पुलिस ने ठगी के शिकार हुए 8.70 लाख रुपये वापस कराने में सफलता प्राप्त की है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धिविहार निवासी राजीव कुमार ने बीते 21 नवंबर को साइबर थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि शेयर मार्केट में निवेश कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 20 जून 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच 42 लाख 25 हजार 843 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करा लिए। एसपी क्राइम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर साइबर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। बैंक और गेटवे कंपनियों से संपर्क कर पुलिस ने राजीव कुमार से ठगी गई रकम में से 8 लाख 70 हजार 995 रुपये खाते में वापस करा दिए। मामले की जांच अभी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...