फिरोजाबाद, अप्रैल 18 -- साइबर ठगों के शिकार एक पीड़ित को लाखों रुपये की धनराशि थाना साइबर अपराध पुलिस ने वापस कराई। पीड़ित ने पैसे मिलने पर राहत की सांस ली है। विभव नगर निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र राम निवास शर्मा के खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपए की धनराशि निकाल ली। सुभाष शर्मा को जब खाते से लाखों की धनराशि निकलने की जानकारी मिली तो वह परेशान हो गए। उन्होंने इस मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने प्रभारी थाना साइबर क्राइम को घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देश दिए। थाना साइबर अपराध पर कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह थाना साइबर अपराध ने साइबर क्राइम टीम के साथ तुरंत प्रयास करते हुए सम्बन्धित बैकों व नोडल अधिकारियों को पत्राचार किया। इस तरह से पुलिस ने पीड...