मोतिहारी, नवम्बर 19 -- मोतिहारी। साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के घोड़ा सेमरा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ लड्डू कुमार व राहुल कुमार गुप्ता हैं। दोनों बदमाशों को नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौक स्थित एक एटीएम के समीप से हुई है। उनके पास से 54 हजार रुपए नकदी, 5 मोबाइल व 2 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पकड़े गए दोनों साइबर फ्रॉड गिरोह के सरगना के इशारे पर साइबर फ्रॉड का रुपए निकालने आए थे। साइबर फ्रॉड के बताने पर उसे सीडीएम मशीन में डालकर भेजने की बात भी पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने कही है। मामले में साइबर थाना के दारोगा सौरभ कुमार आजाद के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें कहा गया है कि सूचना मिली थी कि दो साइबर बदमाश फ्रॉड ...