देवघर, मई 18 -- देवघर,प्रतिनिधि। साइबर ठगी से संबंधित एक मामले में पूरी सुनवायी के बाद देवघर के अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय-सह-साइबर मामलों के विशेष न्यायाधीश अशोक कुमार की अदालत ने तीन आरोपितों को रिहा करने का निर्णय सुनाया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम केस नम्बर 100/2020 के इस मामले में आरोपित मो0 नदीम अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी एवं रियाज अंसारी को रिहा करने का निर्णय सुनाया गया। सभी आरोपित मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के कानो ग्राम के निवासी हैं। आरोपित के विरुद्ध मारगोमुण्डा थाना कांड संख्या 30/2018 के रुप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से तेरह गवाह प्रस्तुत किए गए, पर बताया जाता है कि उन्होंने मामले का समर्थन नहीं किया। गवाहों के परीक्षण/प्रतिपरीक्षण एवं उभय पक्ष क...