रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- जसपुर। पुलिस ने मुरादाबाद के कारोबारियों से 1.65 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में जसपुर के एक और युवक को जेल भेजा है। पुलिस अब तक चार युवकों को जेल भेज चुकी है। मंगलवार को आकिब जावेद पुत्र मो. शकिल निवासी मो. नई बस्ती जसपुर को दबोचकर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि गलशहीद एवं प्रिंस रोड गांधी नगर निवासी कारोबारियों से आरोपियों ने साइबर ठगी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...