नोएडा, मई 3 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीसीपी साइबर प्रीति यादव की अगुवाई में अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को स्काई मार्ट बिल्डिंग स्थित पेटीएम कंपनी के दफ्तर में साइबर पुलिस की टीम पहुंची और गोष्ठी आयोजित कर वहां के कर्मचारियों को ठगी के प्रकार और इसके बचाव के बारे में जानकारी दी। डीसीपी साइबर द्वारा कार्यक्रम में मौजूद लोगों को समझाया गया कि किस प्रकार जागरूक होने व सावधानियां बरतने से साइबर ठगी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर अनजान नंबर से कॉल करता है और पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहता है तो तुंरत सतर्क हो जाएं। संबंधित व्यक्ति का नाम और उसके द्वारा बताए एक मोबाइल नंबर को गूगल पर सर्च करें अथवा पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जाकर नाम और तैनाती स्थल की जा...