दरभंगा, जून 14 -- लहेरियासराय। साइबर थाने की पुलिस ने ठगी के मामले में होल्ड की गयी राशि को वापस करने में सफलता पाई है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि पीड़ित को दो लाख 83 हजार 584 रुपये वापस किये गए हैं। उन्होंने बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार निवासी राजू कुमार से साइबर ठगों ने स्टूडियो का शोरूम दिलवाने का झांसा देकर आठ लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली थी। मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ठगी की गई राशि को होल्ड कराने के लिए साइबर क्राइम के टॉल फ्री नंबर डायल 1930 पर शिकायत कर होल्ड कराया गया था। अनुसंधान कर रहे दारोगा नवीन कुमार ने ठगी की कुल राशि में से दो लाख 83 हजार 584 रुपये कोर्ट के आदेश पर पीड़ित को वापस कराये हैं। उन्होंने बताया कि बाकी राशि के लिए अनुसंधान चल रहा है। अभाविप...