प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- प्रतापगढ़। पुलिस की साइबर सेल ने साइबर ठगी के नौ मामलों में ठगे गए एक लाख 90 हजार 616 रुपये पीड़ितों को वापस कराए। पीड़ितों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। उक्त सभी नौ मामलों में यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, फ्रॉड कॉल जैसे तरीकों से ठगी हुई थी। ऐसे में साइबर सेल ने लोगों से अपील की कि वे मजबूत और अलग-अलग पासवर्ड का प्रयोग करें। अनजान एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें। फ्री वाई-फाई नेटवर्क पर ऑनलाइन लेन-देन से बचें। फिर भी शिकार हो जांए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...