फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- पलवल, संवाददाता। जिला साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ठगी के दो अलग-अलग मामलों में तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी सिम, फर्जी फेसबुक आईडी और सीआरपीएफ अधिकारी बनकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करते थे। साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि हथीन के रूपड़ाका गांव के सोहिल खान को हथीन बाईपास से पकड़ा गया है। सोहिल ''श्री बालाजी'' नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर नट, बोल्ट और कील जैसे सामान सस्ते दामों पर बेचने का विज्ञापन देता था। ऑर्डर मिलने पर वह क्यूआर कोड भेजकर पैसे मंगवा लेता था, लेकिन सामान नहीं भेजता था। पुलिस के अनुसार, सोहिल लोगों के पैसे हड़पकर ठगी करता था। उसके खिलाफ साइबर क्राइम पोर्टल पर पहले भी एक शिकायत दर्ज है। वहीं दूसरे मामले में पलवल के आमिर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 8 ...