काशीपुर, मार्च 4 -- काशीपुर। पुलिस और एसओजी द्वारा पकड़े गए दो साइबर ठगी के आरोपियों की न्यायालय ने जमानत मंजूर कर ली। 01 मार्च, 2025 पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डिजाइन सेंटर के पास एक गाड़ी से दो युवकों मो. दाउद व तरुण भारद्वाज निवासी जसपुर को पकड़ा था। जिनके कब्जे से 9.80 लाख रुपये नकद व 315 बोर के दो तमंचे बरामद किए थे। इन दोनों पर साइबर ठगी के 9.80 लाख रुपये लेकर जाने का आरोप लगाकर पुलिस ने रिपोर्ट की थी। मामले में आरोपियों के अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल, मुनिदेव विश्नोई व भारत भूषण ने बहस की और कहा कि 9.80 लाख रुपये कोई भी व्यक्ति नकद लेकर घूम सकता है। इन रुपयों का ठगी से कोई संबंध नहीं। साथ ही पुलिस भी आरोप को सिद्ध नहीं कर पाई। अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के बाद न्यायालय ने साइबर ठगों को जमानत मंजूर कर रिहा करने के आदे...