आगरा, दिसम्बर 3 -- साइबर ठगों द्वारा ठगी राशि में से साइबर क्राइम सेल द्वारा होल्ड कराई एक लाख रुपये की रकम रिलीज कराने को पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी प्रस्तुत की। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनुज प्रताप सिंह ने पीड़ित को धनराशि दिलाने के आदेश दिए हैं। वादी नरेंद्र पाल सिंह निवासी कमला नगर के साथ 24 अक्तूबर 2025 को ऑनलाइन फ्राड हो गया था। साइबर ठगों ने उनसे एक लाख 66 हजार 550 रुपये की ठगी की थी। वादी ने घटना की शिकायत साइबर सेल में की थी। वादी की ओर से अधिवक्ता अनिल अग्रवाल ने पैरवी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...