मुजफ्फरपुर, मई 30 -- बंदरा। रामपुरदयाल निवासी रूपक कुमार से साइबर शातिरों द्वारा ठगे गए 60 हजार रुपये पीयर पुलिस ने रिकवर किया है। पीयर थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि अक्टूबर में रूपक से किसी सामान के नाम पर साइबर फ्रॉड ने 60 हजार ठग लिया था। शिकायत के आधार पर जांच की गई तो साइबर शातिर छत्तीसगढ़ का निकला। शुक्रवार को पीड़ित को थाने पर बुलाकर रुपये वापस कर दिया गया। रूपक और उसके परिवार ने प्रशासन का आभार जताया है। इधर, थानाध्यक्ष ने कहा कि अपने खाते से संबंधित ओटीपी व पासवर्ड किसी अनजान से साझा नहीं करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...