गोंडा, अगस्त 3 -- खोरंहसा। दिल्ली से कुवैत और कुवैत से दिल्ली फ्लाइट का टिकट बनवाने के चक्कर में जनसेवा संचालक साइबर ठगी का शिकार हो गया। दो बार में संचालक से 19200 रुपये गूगल पे के माध्यम से प्राप्त किया। पीड़ित ने आनलाइन साइबर क्राइम की शिकायत की है। कोतवाली देहात के पूरेतिवारी गांव के सुफिया मुजीब उजाला कामलेक्स में जनसेवा केन्द चलाते हैं। उन्होने दिल्ली से कुवैत और कुवैत से दिल्ली के लिए हवाई टिकट बुक करने के लिए आनलाइन सम्पर्क किया। उसके डिमांड पर जनसेवा संचालक ने 10 हजार और फिर 9200 गूगल पे के माध्यम से उसे भुगतान किया ।कुछ समय बाद ठग ने रिस्पांस देना बंद कर स्वीच ऑफ कर लिया। पीड़ित जनसेवा संचालक ने रात के 11बजे ही नेशनल साइबर क्राइम व 1930 पर शिकायत दर्ज करा दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...