पिथौरागढ़, जून 1 -- पिथौरागढ़। नगर में पुलिस की साइबर सेल, एफएफयू व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। साइबर सेल प्रभारी मनोज पांडे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को डिजिटल अरेस्ट, चाइनीज लोन एप घोटाले, सैक्सटॉर्शन फेक कॉल्स और ईमेल फ्रॉड की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि अपराधी सोशल मीडिया,फोन कॉल या मोबाइल एप्स के माध्यम से आम नागरिकों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा। यहां कांस्टेबल मनोज कुमार, आनंद राणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...