आजमगढ़, जुलाई 3 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर कोतवाली की पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले पांच अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार किया है। तीन को जनपद और दो बदमाशों को दिल्ली से पकड़ा गया। उनके पास से 10 लाख रुपये कीमत के 33 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद हुई। गिरफ्तार लोगों में एक दिल्ली, एक बिहार, दो मऊ और एक आजमगढ़ का निवासी है। नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग साइबर ठगी से मोबइल खरीदने के बाद घूमकर सस्ते दामों में बेच रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक रामकिशोर शर्मा ने शहर स्थित प्राइवेट बस अड्डे से अंजेश सरोज निवासी रसूलपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ, आदित्य सिंह निवासी जमीन भीख बड़हलगंज थाना जहानागंज, दीपक निवासी हाफिजपुर चट्टी थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को पकड़ा। उनके पास से पांच मोबाइल फोन और सात एटीएम कार्ड, तीन बैंकों की चेक बुक ...