श्रावस्ती, दिसम्बर 23 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर म्यूल खातों से साइबर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी ओर से अब तक 56 लाख रुपये के की ठगी करने का खुलासा हुआ है। सिरसिया थाना साइबर सेल टीम ने मंगलवार को धर्मन्तापुर निवासी शिव प्रताप वर्मा पुत्र जनकराम वर्मा को राइस मिल शाहपुर बरगदवा के पास से गिरफ्तार किया। जांच में प्रकाश में आया कि आरोपी की ओर से अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से कुल 15 लाख 69 हजार 415 रुपये का अवैध साइबर लेन-देन किया गया है। जिसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों की तीन पासबुक, तीन एटीएम कार्ड, दो चेकबुक व एक हजार रुपये नकद बरामद किया गया। इसी तरह थाना सोनवा साइबर सेल ने थानाध्यक्ष विसुनदेव पांडेय के नेतृत्व में दुगहर...