भागलपुर, अक्टूबर 10 -- सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज निवासी राजेश कुमार ठाकुर साइबर ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो गए। जिसके संबंध में उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता एक बैंक की सुल्तानगंज शाखा में है। उन्होंने अपनी पत्नी का एक अल्ट्रासाउंड एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड करवाया और इसके लिए 1750 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके एक घंटे बाद साइबर ठगों ने उनके खाते से कई बार पैसे निकाल लिए। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...