मऊ, अगस्त 13 -- चिरैयाकोट। थाने की साइबर टीम ने गलती से दूसरे के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर होने पर पीड़ित की शिकायत पर टीम ने काफी प्रयास के बाद खाते में पैसा वापस करा दिया। मंगलवार को पीड़ित को थाने बुलाकर पैसा वापस करने का प्रमाण दिया। चिरैयाकोट नगर के युशुफाबाद मुहल्ला निवासी मेराजुद्दीन ऊर्फ गुड्डू पुत्र महमहदुल हक विगत 27 जुलाई को अपनी मोबाइल से अपने एक रिश्तेदार को 50 हजार रूपये ट्रांसफर कर रहा था। इस दौरान गलती से जौनपुर जनपद के थाना सरायख्वाजा अंतर्गत सीद्दीपुर गांव निवासी अरुण कुमार भारती पुत्र फागु राम के खाते में पैसा चला गया। ट्रांसफर मनी किसी अन्य को ट्रांसफर होने की जानकारी पर पीड़ित ने थाने में पहुंचकर साइबर टीम को जानकारी दी थी। साईबर टीम सक्रियता दिखाते हुए भुगतान प्राप्त करने वाले अरुण का खाता होल्ड करके उसके घर तक पह...