चंदौली, फरवरी 13 -- चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर साइबर क्राइम पुलिस टीम ने जनवरी से अब तक फ्राड से संबंधित कुल 11 शिकायतों का समाधान किया। साथ ही पीड़ितों के शिकायतकर्ता के खाता में कुल 276945 रुपये वापस कराया। इससे शिकायतकर्ता के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। साइबर क्राइम थाने के प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि जिले में साइबर क्राइम के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। बीते माह जनवरी और फरवरी माह में अब तक कुल 11 शिकायतकर्ता के फ्राड हुए दो लाख 76 हजार 945 रुपये उनके खाते में वापस कराया गया है। एनसीआरपी पोर्टल पर वर्ष 2023 से अब तक कुल 4408 शिकायत पड़ी है। इसमें साइबर था...