मऊ, अगस्त 31 -- मधुबन। थाना रामपुर की साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर पीड़ित के खाते में सात हजार रुपये वापस कराने में सफलता पाई। साइबर पोर्टल पर 30 अगस्त को अरशद निजाम निवासी रसूलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि गलती से उनके द्वारा सात हजार रूपये किसी अन्य खाते में भेज दिए हैं। शिकायत मिलते ही साइबर टीम सक्रिय हुई और महज 12 घंटे के भीतर पूरी धनराशि आवेदक अरशद निजाम के खाते में वापस करा दी। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनुराधा, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रतीक और कांस्टेबल प्रवीण सहित थाना रामपुर की पूरी साइबर टीम शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...