मऊ, अगस्त 5 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायलखन्सी थाना की साइबर पुलिस टीम ने यूपीआई के माध्यम से अंजान व्यक्ति के खाते में गलती से भेजे गए 12,450 रुपए पीड़ित के खाते में वापस कराया। पीड़ित थाना सरायलखंसी क्षेत्र के बड़ागांव निवासी सुशील राय के पुत्र शुभाशु राय ने गलती से अपनी धनराशि अंजान खाते में भेज दिया था। साइबर पुलिस टीम ने अथक प्रयास करके पूरी धनराशि उनके खाते में वापस करवाई। पीड़ित के खाते में पैसा वापस आने पर उसके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। पुलिस टीम ने लोगों से अपील किया कि वे यूपीआई लेनदेन करते समय विशेष सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...