हापुड़, जुलाई 12 -- हापुड़ संवाददाता। साइबर ठगों ने पीटीएम के माध्यम से नगर निवासी एक व्यक्ति के खाते से 69937 रुपये निकाल लिए। जानकारी मिलने पर आनन फानन में पीड़ित कोतवाली हापुड़ नगर स्थिति साइबर क्राइम टीम के पास पहुंचा और पैसे निकलने की जानकारी की। टीम ने आनन फानन में प्रयास कर पीड़ित के सभी 69937 रुपये वापस खाते में ट्रांसर्फर करा दिए। पीड़ित ने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि मदरसा सादात पुराना बाजार निवासी हिलाल कुरैशी ने बताया कि पेटीएम के माध्या से उसके खाते से 69937 रुपये साइबर ठगों पर निकाल लिए। इस पर साईबर टीम के उपनिरीक्षक निशांत भास्कर और कांस्टेबल पवन कुमार को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। टीम ने अथक प्रयास से पीड़ित के 69937 रुपये पीड़ित के खाते वापस करा दिए। इसके स...