हापुड़, अगस्त 25 -- थाना हाफिजपुर की साइबर सेल पुलिस ने एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर लिए गए 45,892 रुपये वापस करा दिए हैं। पीड़ित ने हाफिजपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। थाना प्रभारी हाफिजपुर आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि ग्राम गिरधरपुर निवासी संजीव कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे बातों में फंसाकर उसके खाते से 45892 रुपये निकाल लिए। इस पर थाने की साइबर टीम को मामले की जांच सौंपी गई। टीम ने पीड़ित के शत प्रतिशत 45892 रुपये वापस करा दिए। पैसे मिलने पर पीड़ित ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...