प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 12 -- सेमरा निवासी गुड्डू सरोज ने गूगल पे के जरिए गलती से दूसरे के खाते में 10 हजार रूपये भेज दिया था। जानकारी होते ही पीड़ित ने पैसे वापस मांगें तो आरोपित ने देने से इंकार कर दिया। इससे परेशान होकर पीड़ित ने उदयपुर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने एक साइबर टीम का गठन किया। छानबीन के बाद टीम ने पीड़ित का पैसा आरोपित से वापस दिला दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...