मेरठ, सितम्बर 23 -- थाना ब्रह्मपुरी में गठित साईबर टीम ने पीड़िता के 13 हजार रुपये वापस दिलाए। बताया गया कि महिला के मोबाइल पर एसएमएस व कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव होने के कारण अज्ञान व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड से 13 हजार की ठगी कर ली थी। इसके बाद पीड़िता ने साईबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपुरी ने बैंक से समन्वय स्थापित कर पीड़िता की रकम अकाउंट में रिफंड कराई। युवती से अभद्रता करने वाला गिरफ्तार मेरठ। थाना ब्रह्मपुरी पुलिस ने युवती से अभद्रता के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि जाकिर कॉलोनी निवासी मोहम्मद तौहीद सोशल मीडिया पर युवती से अभद्रता करता था। एसएसपी के आदेश पर कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...