मऊ, फरवरी 22 -- मऊ। थाना घोसी साइबर पुलिस टीम ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पीड़ित के भाई को जेल भेजने के नाम पर फ्राड किए 1 लाख 44 हजार रुपये खाते में वापस कराया। पीड़िता मधुरलता यादव पत्नी संजय यादव निवासी नदवासराय ने शिकायत किया था कि फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर उसके भाई को जेल भेजने के नाम पर फ्राड करते हुए खाते से 1 लाख 44 हजार रुपया धनराशि ले लिया था। साइबर टीम ने कठिन परिश्रम करते हुए पीड़िता मधुर लता यादव के खाते में फ्राड किए गए 1 लाख 44 हजार रुपए धनराशि को वापस कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...