मऊ, फरवरी 25 -- मुहम्मदाबाद गोहना। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे और प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय कुशल निर्देशन में साइबर फ्राड हुए 20 हजार रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराने में साइबर टीम ने सफलता पाई। सोमवार को पीड़ित को थाने बुलाकर पैसा वापस करने का प्रमाण पत्र सौंपा। कौशल कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी कादीपुर सुहुरपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना के खाता संख्या गलत होने से अनजान व्यक्ति के खाते में 20 हजार रुपया ट्रांसफर हो गया था। इसमें आवेदक द्वारा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल कर पीड़ित के खाते में 20 हजार रुपये वापस कराने में सफलता पाई। साइबर टीम में अपराध निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक विकास कुमार, उपनिरीक्षक मंजेश, महिला आरक्षी प्रियंका मिश्रा व महिला ...