लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ। जालसाज ने सिपाही का अश्लील वीडियो वायरल होने से रोकने का झांसा देकर 90 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित सिपाही ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस लाइन मे तैनात सिपाही के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अगर तुम चाहो तो मैं इसे और वायरल होने से रोक सकता हूं। इसके बदले उसने 90 हजार रुपये की मांग की। बदनामी होने के भय के कारण सिपाही क्यू आर कोड के जरिये रुपए भेज दिए। पीड़ित के मुताबिक कुछ देर बाद आरोपी उनसे और रकम मांगने लगा। इसपर उन्होंने महानगर थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...