बस्ती, मार्च 21 -- बस्ती, निज संवाददाता। साइबर अपराध में फंसकर पैसा गंवाने वाले तीन लोगों को साइबर क्राइम थाने की टीम ने बड़ी राहत दी है। तीनों शिकायतकर्ताओं ने थाने पर केस दर्ज कराया था। टीम ने इनका चार लाख 17 हजार 338 रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की। सीओ सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि रुधौली थानाक्षेत्र के कड़ही निवासी अमरेन्द्र कुमार ने साइबर क्राइम पुलिस थाना को प्रार्थना पत्र दिया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने को एक सीमेंट कम्पनी का फर्जी नोडल अधिकारी बनकर फ्रेन्चाइजी दिलाने के नाम पर 11.28 लाख रुपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना की और तत्काल खाते को होल्ड करवाकर 3 लाख 57 हजार 488 रुपये वापस कराने में सफलता हासिल की। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के पिकौरा दत्तूराय निवासी अवधेश कुमार सिंह...