सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- अनपरा,संवाददाता। रेनुसागर निवासी को साइबर जालसाजों ने 6.45 लाख रुपये का चूना लगाया है। एकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए भेजा लिंक क्लिक करने को कहा गया और एसबीआई के दो खातों से आधा दर्जन बार में यह रकम साफ कर दी है। पीडित राधवेन्द्र सिंह पुत्र भूपनारायण सिंह निवासी ई-96 रेनुसागर कालोनी ने अनपरा थाने मे घटना की सूचना दे जालसाजों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पीडित राखवेन्द्र सिंह के मुताबिक उनके पास दो फोन आये और वाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें एकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दिया गया था।इस लिंक पर जैसे ही क्लिक किया गया वैसे ही उनके दो खातों से क्रमश: आधा दर्जन बार में दो लाख,36 हजार,95 हजार,95 हजार,दो लाख और फिर 19 हजार रुपये निकाल लिए गये। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ सूचना प्रोद्योगिकी संशोधन अधिन...