लखनऊ, अगस्त 14 -- दुबई में फंसे होने का झांसा देकर ठगा क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये पार किए लखनऊ, संवाददाता। दोस्त की फर्जी फेसबुक आईडी बना दुबई में फंसा होने की सूचना देकर गोमतीनगर के एक युवक से 1.10 लाख रुपये की ठगी कर ली। तीन अन्य घटनाओं में भी जालसाजों ने करीब 2.50 लाख ऐंठ लिए। विशालखंड निवासी सूरज सिंह के मुताबिक 5 अगस्त को फेसबुक मैसेंजर पर एक मैसेज आया। यह मैसेज गांव के अमित सिंह नाम की आईडी से आया था, जिसमें लिखा था कि वह दुबई में फंस गया है। एक नंबर भेजकर बताया कि इस पर बात कर मुझे छुड़ा लो। मैसेज में यह भी लिखा था, कि छुड़ाने में जो पैसे लगें वह लगा दो, मैं रुपये भेज दूंगा। इस पर सूरज ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो फोन उठाने वाले ने छुड़ाने के एवज में 1.20 लाख रुपये की मांग करते हुए स्कैनर भेजा। तीन बार में 1.10 लाख भेज दिए।...