मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी। जिले में साइबर अपराध से बचाव को लेकर लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को बंजरिया प्रखंड के सिसवा पंचायत में साइबर जागरुकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर आमलोगों को जागरुक किया गया। इसकी जानकारी साइबर डीएसपी अभिनव परासर ने दी। उन्होंने बताया कि साइबर जागरुकता के तहत लोगों को ऑन लाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया सेक्यूरिटी, भारत में साइबर कानून, बच्चों व महिलाओं का साइबर प्रोटेक्शन आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान लोगों को बताया गया कि कहीं भी डिजिटल अरेस्ट नहीं किया जाता है। यह साइबर ठगी का तरीका है। वहीं बिजली बिल सुघार के नाम पर ठगी, एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक करने आदि की भी जानकारी दी गई। साइबर डीएसपी ने लोगों से समय-समय पर एटीएम क...