गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम सेल अपराध शाखा ने इस साल बड़ी कामयाबी हासिल की है। वर्ष 2025 में अब तक सेल की टीम ने साइबर ठगी के मामलों में 3.65 करोड़ रुपये की धनराशि होल्ड कराई है। वहीं, पीड़ितों को 93 लाख रुपये वापस भी कराए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में साइबर अपराधियों पर कार्रवाई के तहत 4,889 संदिग्ध मोबाइल नंबर ब्लॉक कराए गए, जिन्हें धोखाधड़ी और अपराध में इस्तेमाल किया जा रहा था। जनपद गोरखपुर के सभी थानों में साइबर अपराध की रोकथाम और जागरूकता के लिए 156 पुलिस अधिकारी प्रथम रिस्पॉन्डर के रूप में कार्यरत हैं। ये अधिकारी साइबर ठगी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के साथ-साथ आम जनता को सुरक्षित रहने के उपाय भी बताते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...