देवघर, दिसम्बर 28 -- सारठ। एसपी सौरभ के निर्देश पर शनिवार को सारठ थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम पुलिस ने सुखजोरा गांव के निकट बहियार में छापेमारी कर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी एक युवक व पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बारा गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है। वहीं गोबरशाला गांव में भी छापेमारी कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ और छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...