बस्ती, जून 12 -- बस्ती। साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम ने ऑनलाइन फ्राड का शिकार हुए एक व्यक्ति की धनराशि को लौटाने में सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक विकास यादव व उनकी टीम के प्रयास से पीड़ित के बैंक खाते में पचास हजार हजार सात सौ सोलह रुपये वापस लौट आए हैं। छावनी थानाक्षेत्र के रानीपुर छत्तर निवासी राम स्वरूप ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके धोखे से उनसे ओटीपी लेकर कुल 50716 रुपया ट्रांसफर कर लिया था। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान टीम ने बैंक खाते से फ्रॉड कर निकाली गई पूरी रकम वापस कराने में सफलता हासिल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...